मेरठ- करनावल कस्बे में 17 दिनों से किसान धरने पर बैठे हुए है। आज करनावल कस्बे में किसान क्रांति यात्रा निकाली गई जिसका समर्थन युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने किया। किसान क्रांति यात्रा पूरे कस्बे में निकली जिसमें संजय चौधरी ने भी पूर्ण रूप से भाग लिया। संजय चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान व मजदूर विरोधी सरकार है। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन को चलते 41 दिन से भी ज्यादा हो जिसके दौरान 40 से भी ज्यादा किसान शहीद हो गए। किसान ऐसी कड़कती ठंड में सरकार के तानाशाही रवैये की वजह से सड़कों पर अपने घरों से दूर है और सरकार तारीख पर तारीख दे रही है। संजय चौधरी ने कहा कि सरकार अहँकार त्यागकर इस किसान विरोधी काले कानून को वापस ले।
previous post