मेरठ- पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब एवं मेरा शहर मेरी पहल द्वारा तेजगढ़ी चौराहा स्थित गरीब बस्ती में “आओ मिलकर मुस्कुराए गरीबों की झोपड़ियों में फिर से उजाला लाएं” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया कि गरीब बच्चों को गुड रेवड़ी मूंगफली का वितरण गया। तिल गुड रेवड़ी मूंगफली सर्दियों के मौसम में सेहत के लिए लाभदायक होते हैं, इनमें औषधीय गुण होते हैं। वितरण का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना था। रेवड़ी मूंगफली के पैकेट देखकर बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे। सर्दियों से बचाव के ललिए संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे। मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने बताया किं बच्चों के चहरे पर मुस्कान देख कर आंतरिक सुख का अनुभव हुआ।