मेरठ- द गुरूकुल किड्ज़ में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया, लोगो ने रुक रुक कर क्रिसमस फीस्टा का आनंद लिया । नन्हे नन्हे बच्चों को सैंटा क्लॉज़ ने टॉफी चॉकलेट बाटी। बच्चों से अलग अलग तरह के क्राफ्ट बनवाये गए। बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार के गेम स्टालस भी देखने को मिले। बच्चे अलग अलग किरदार जैसे सैंटा क्लॉज़, क्रिसमस ट्री, गिफ्ट एवं स्टार के रूप में देखे गए। इस विकट स्तिथि में भी सोशल डिस्टेंसिइंग का ध्यान रखते हुए द गुरुकुल किड्स ने क्रिसमस डे को हर्शोल्लास से मनाने का प्रयास किया। गुरुकुल की संचालिका श्रीमति सारिका गुप्ता, संयोजक श्रीमति किर्ति, एवं अध्यापिकाऐं महिमा चौधरी, प्रतिमा शर्मा, जिज्ञासा मेहता, प्रियंका जैन, राशी मित्तल का भी विशेष सहयोग रहा।
previous post