मेरठ-दौराला ब्लॉक कार्यालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा सुशासन दिवस और कृषि विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला और कृषि दिल से किसानों को होने वाले लाभ बताएं. उन्होंने किसानों से विपक्ष के बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से किसानों के बीच जाकर कृषि बिल के लाभ की जानकारी देने का आह्वान किया. इस दौरान दौराला ब्लॉक कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री को लाइव सुना गया. कार्यक्रम संयोजक प्रशांत शर्मा ने संचालन किया. मुख्य रूप से एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय बीडीओ डॉक्टर साजिद अहमद, पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला, मंडल अध्यक्ष रवि बटजेवरा,मंडल अध्यक्ष जय वीर राणा,ओम प्रकाश पाल,नवाब सिंह अहलावत,सुनील शर्मा, मुदित शर्मा पनवाड़ी,आशीष अहलावत आदि मौजूद रहे
previous post
next post