मेरठ- जंप रोप एसोसिएशन मेरठ के बच्चो ने के आई जे आई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसमें पन्द्रह मिनट तक बिना रूके डबल डच स्पीड करके वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना रिकॉर्ड दर्ज़ किया और डबल डच स्पीड में स्केटिंग पहन कर जंप करके दो मिनट में 160 का स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़ किया इस मौके पर के आई जे ई के उदघाटन समारोह में दीपक कुमार, कुनाल कौशिक, योगिता वर्मा , सागर कश्यप महासचिव जंप रोप एसोसिएशन आदि मौजूद रहे । जिसमें डबल डच स्पीड टीम भास्कर पाल , अज़ीम, कमल कश्यप और डबल डच स्पीड विद स्केटिंग टीम अनन्या त्यागी, सागर, मीनू यादव ने रिकॉर्ड दर्ज़ किया ।
previous post