मेरठ- आईपीएल ग्रुप की शुगर मिल सकौती टांडा में पेराई सत्र 2020 -21 का शुभारंभ पंडित गोविंद शरण मिश्रा मंत्र उच्चारण हवन के साथ किया गया। यजमान मिल के प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र कुमार खोकर के द्वारा विधिवत पूजन से किया गया। इस अवसर पर गन्ना प्रबंधक जितेंद्र मलिक ,डीजीएम प्रोडक्शन विनय चौधरी, मुख्य अभियंता यश सोलंकी, अकाउंट हेड बृजेश गुप्ता, राजेश पांडे अमित राणा, विवेक राणा, संदीप शर्मा, सचिन बालियान, सुमेर सिंह, राजीव बालियान, परमजीत राठी, कुलदीप शर्मा, आदेश चौधरी, प्रमोद शर्मा, सचिन कुमार, दिनेश कुमार, आदि शामिल रहे। शुभारंभ के दौरान मिल के प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र सिंह खोकर ने क्षेत्र के सम्मानित किसान भाइयों एवं मिल अधिकारियों कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चीनी मिल का मास्टर ट्रायल किया जा रहा है। 5 नवंबर से चीनी मिल अपनी क्षमता पर गन्ना कृष करना शुरू कर देगी। सभी क्रय केंद्र लग चुके हैं और क्रय केन्द्रों पर तोल शुरू कर दी जायगी
previous post