मेरठ-2/22 गर्ल्स बटालियन, एनसीसी इकाई, शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ द्वारा ‘नई शिक्षा नीति-2020 और एनसीसी : भूमिका और अवसर’ विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रो. वाई. विमला, प्रति कुलपति, चौ. चरण सिंह विश्व विद्यालय, मेरठ, मुख्य वक्ता डा. बीपी अशोक डीलिट (आईपीएस) , गेस्ट ऑफ ऑनर रहे प्रो. राजीव गुप्ता, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल, आमंत्रित वक्ता के रुप में मेजर पूजा सिंह (सेवानिवृत्त) भारतीय सेना, सेना वायुरक्षा वाहिनी, मेजर रुप सिंह नागर, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी, 37 उ.प्र. बटालियन, एनसीसी, गाजियाबाद, लैफ्टिनेंट लवजी केएन, एनसीसी अधिकारी, विमला कॉलेज, त्रिशूर (केरल) रहीं। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी और शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ के प्राचार्य प्रो. दिनेश चन्द के संयुक्त संरक्षण में आयोजित इस वेबिनार की अध्यक्षता प्रो. दिनेश चन्द ने की। वेबिनार की आयोजन सचिव लैफ्टिनेंट डा. लता कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। डा. अनीता गोस्वामी ने वेबिनार का सफल संचालन किया। 3 घंटे तक अनवरत् संचालित इस वेबिनार का आयोजन जूम ऐप पर किया गया जिसे पूरे देश भर में लगभग 400 प्रतिभागियों द्वारा यूट्यूब चैनल से सीधा प्रतिभाग किया गया। वेबिनार के सभी सत्रों के सफल आयोजन में आयोजन समिति के सदस्यों डा. अनीता गोस्वामी, डा. वैभव शर्मा, डॉ. भारती शर्मा, डा. कुमकुम, डा. गौरी, डॉ. विकास कुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।