मेरठ – कंकर खेडा शिवलोक पूरी स्थित एक विद्यालय में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कंकर खेडा की बैठक आयोजित की गई जिसमें संस्था के चुनाव किये गए। नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें महेन्द्र कुमार रस्तोगी को अध्यक्ष,जगदीश कुमार को उपाध्यक्ष,अजय मोहन शर्मा को कोषाध्यक्ष,सिकन्दर सिंह त्यागी,भारत भूषण रस्तोगी,राजबीर,हरपाल,सुमन कांत,सतीश आदि मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी के रूप में आनन्द प्रकाश गोयल रहे।
previous post