मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठराजनीति

जिलाध्यक्ष बनने पर मतलूब गौड का रालोद नेताओं द्वारा स्वागत

मेरठ- रालोद हाईकमान द्वारा राहुल देव के स्थान के स्थान पर पूर्व चेयरमैन मतलूब गौड को रालोद का जिलाध्यक्ष बना दिया है। जबकी राहुल देव को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके चलते आज बाउड्री रोड स्थित कार्यालय पर उक्त दोनो नेताओं का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुकेश जैन, डा0 राजकुमार सांगवान, डा0 मेराजुद्दीन अहमद, राममेहर गुर्जर, चैधरी यशवीर सिंह, नरेन्द्र सिंह खजूरी, सुनील रोहटा, शोहराब ग्यास,विनय मल्लापुर, कमलजीत गुर्जर, दीपक गुण, राजेश तेवतिया, प्रधान रैसुल, साहिन रजा, गुलाम नबी, नाजिम अबरार, सादाब सिन्धवली, वसीयत राछोती, हरेन्द्र प्रधान, विरेन्द्र तोमर, कुशलवीर राठी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related posts

21 मार्च को होगा गुरुनानक बाजार व्यापार संघ का चुनाव

उद्यमियो से संबंधित समस्याओ का निस्तारण होगा आसान-आयुक्त

Ankit Gupta

राजनीति में शिक्षित प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ने का अधिकार दे चुनाव आयोग- फरहीन खान

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News