मेरठ: डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिससे आवेदकों को हो रही परेशानियों का निवारण हो सके। अभियान को देखते हुए ही आवेदक भी अब सक्रिय रूप से आधार कार्ड बनवाने के लिए डाक विभाग के बाहर जुटने लगे। डाक विभाग के बाहर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई है।
दरअसल, आवेदकों को हो रही परेशानी को देखते हुए डाक विभाग ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरनगर मंडल के प्रवर अधीक्षक एवं मेरठ मंडल प्रभारी वीर सिंह के अनुसार मंडल के उप डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है।
जिसमें लाल कुर्ती स्थित उप डाकघर, यूनिवर्सिटी उप डाकघर, विक्टोरिया पार्क, जानी खुर्द, मोदीपुरम सहित अन्य उप डाकघरों में विशेष व्यवस्था की गई है। इसलिए जो भी आवेदक अपने आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं अपने आसपास के उप डाकघर में भी आधार कार्ड संबंधित कार्य करा सकते हैं।