मेरठ- शोभित विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष श्री विजेंद्र कुमार जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रेरणा दिवस का आयोजन करता है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभित विश्वविद्यालय तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है किंतु यह वर्ष कोरोना महामारी के चलते बहुत चुनौती भरा रहा है चारों तरफ तनाव का माहौल है कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार शोभित विश्वविद्यालय अपने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को वर्चुअल रूप में आयोजित कर रहा है जिसकी शुरुआत आज शोभित विश्वविद्यालय के प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ए पी गर्ग एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर मनप्रीत सिंह मन्ना पूर्व एआईसीटीई निदेशक के कर कमलों द्वारा मशाल जलाकर किया गया इस अवसर पर विश्व विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने वर्चुअल रूप से उद्घाटन सत्र में बोलते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष प्रेरणा दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाता आया लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सभी व्यक्ति सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से तनावग्रस्त है उन्होंने विश्व विद्यालय के समस्त छात्रों, शिक्षकों, स्टाफ मेंबर एवं विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आज जो कुछ भी कर रहे हो वह सही है लेकिन आपको दूसरों को भी इंस्पायर करने की आवश्यकता है इस समय हमें उन लोगों का हाथ थामने की आवश्यकता है जिन्हें जरूरत है हमें एक दूसरे का सहयोगी बनने की आवश्यकता है इसी अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री शोभित कुमार जी का संदेश देते हुए कहा आज आप सिर्फ अपनी सफलता के लिए जो भी कर रहे हैं वह सही है लेकिन इस वक्त राष्ट्र को आप की बहुत आवश्यकता है इसलिए आप जो कुछ भी राष्ट्र के लिए कर पाए कृपया उसे जरूर करें उन्होंने छात्रों को कहा कि आप जब खेलते हैं तो केवल उसे जीतने के लिए नहीं खेलते हैं बल्कि एक टीम को बनाने के लिए खेलते हैं इसलिए हमें मिलकर रहने की आवश्यकता है और एक टीम के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है
शोभित विश्वविद्यालय इस बार अपने वार्षिक खेल प्रतियोगिता को वर्चुअल रूप में मनाने जा रही हैं जिसमें मुख्य रूप से पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट रंगोली प्रतियोगिता, ट्रेजर हंट, ऑनलाइन चेस, मिनी मेसिया, एड मैड शो इत्यादि खेलों का आयोजन कर रहा है कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज, उप कुलसचिव रमन शर्मा, प्रोफेसर डॉ पूनम देवदत्त, सभी विभागों के डीन एवं शिक्षक उपस्थित रहे
previous post