मेरठ दर्पण
Breaking News
शामली

वृक्षारोपण,मास्क वितरण,गौ सेवा,सम्मान समारोह आयोजित

शामली-श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट ने 112 वा कार्यक्रम आयोजित किया। आओ हम सब पर्यावरण संरक्षण में योगदान करे।कोरोना महामारी में मास्क वितरण कर जनहित में अपनी भागीदारी निभाये।महाअभियान के तहत नगर की धर्मार्थ संस्था श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट ने 51 पौधे आम,अमरूद,जामुन,तुलसी,परिजात,नींबू,नीम,फूलो के आज जनपद के कस्बे गढ़ी पुख्ता में पौधारोपण किया। बालाजी मन्दिर प्रांगण, सर्वहितकारी कन्या इंटर कालेज,थाना प्रागण में पेड़ लगाकर योजना कार्य किया।बालाजी मंदिर के प्रबधक सतीश गर्ग का ट्रस्ट संस्थापक अमरीश संगल ने अभिनंदन किया व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नीरज जैन पत्रकार,टेक चंद मित्तल,नरेश सैनी को भी पटका पहनाकर समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल ने स्वागत किया।साथ ही कहा कि आज ट्रस्ट सेवा कार्य का 112वे कार्यक्रम के अंर्तगत 51 पौधे लगाकर पर्यावरण सरक्षण अभियान को पूरा कर रहे है। मास्क वितरण निरन्तर जारी है। इसी के अंतर्गत थाना प्रभारी महावीर सिंह गढ़ी पुख्ता को मास्क वितरण व पटका पहनाकर नन्द किशोर मित्तल ने अभिनंदन किया। आज शामली नंगर की गौशाला में गौसेवा भोजन खिलाकर सेवा की। ट्रस्ट टीम अध्यक्ष आशीष संगल,टेकचंद मित्तल,नरेश सैनी, नीरज जैन पत्रकार,अंकित गर्ग पत्रकार,उजाला हितेषी शादाब पत्रकार,ऋषभ संगल,कंवरपाल,अर्पित मित्तल,लाला सतीश गर्ग,ट्रस्टसंस्थापक अमरीश संगल, पराग संगल,नन्द किशोर मित्तल कार्यक्रम सयोजक महामंत्री , अरविंद रस्तौगी प्राचार्य,अरुण जैन ट्रस्टी मैनेजर इंडियन बैंक का पौधरोपण में विशेष सहयोग रहा।

Related posts

चौधरी राशिद सैफी बने पीसीआई के राष्ट्रीय सचिव

Mrtdarpan@gmail.com

गौपालक अरविंद संगल चेयरमैन मीनू संगल ने पशु पक्षी जीव जंतु गौ माता सेवा समिति के 92 वे कार्यक्रम में सहभागिता निभाई

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी की बैठक आयोजित

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News