मेरठ-महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा मेरठ जनपद में आज मान्या गोयल सुपुत्री पंकज गोयल को कक्षा 12वीं और कुशागृ गोयल 10वी में उत्तम अंक प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया।
जिसमे आज इनके निवास स्थान माधव पुरम मेरठ में पहुंच कर वैश्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया। बच्चों के शिक्षक व परिवार के सदस्य बधाई के पात्र हैं। बच्चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद। जिसमे आज मुख्य रूप से डॉ राजीव गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष, अनुराग मांगलिक मेरठ जिला अध्यक्ष, मयंक सिंघल प्रदेश सलाहकार, हितेश गुप्ता आदि रहे।
previous post