नौचंदी मेले में छेड़छाड़ कर रहे मनचले को लोगों ने पुलिस के सामने पकड़कर जमकर पीटा। इस बीच पुलिस मूकदर्शक बनी रही। लोगों की पिटाई के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई करनी शुरू की। दरअसल, मेरठ का ऐतिहासिक मशहूर नौचंदी मेला शुरू हो चुका है। मेला देखने के लिए दूरदराज से लोग नौचंदी ग्राउंड पहुंच रहे हैं। लेकिन मेले में मनचले भी सक्रिय हो चुके हैं। ऐसा ही मामला नौचंदी मेले में देखने को मिला। जहां एक मनचले ने मेला देखने आई युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी।
लोगों ने मनचले को पकड़ा
वहीं जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मनचले को पकड़ा और जमकर पीटा। सूचना मिलने के बाद मेले में तैनात पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मनचले की पिटाई होते देख मूकदर्शक बनी रही। जिसके बाद आरोपी मनचले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी देते हुए मेला प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आरोपी मनचले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।