मेरठ दर्पण
Breaking News
मनोरंजन

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कैटरीना कैफ ने शेयर किया खास पोस्ट, यूजर्स दे रहे हैं बधाई

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार यह अफवाह उड़ रही है कि अभिनेत्री गर्भवती है और बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस की कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं। अब कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुड न्यूज शेयर की है। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार फोट शेयर किया है।

कैटरीना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। उससे पहले आप कुछ और सोच लें, कटरीना की ये खुशी उनके बढ़ते फॉलोअर्स की वजह से है। कैटरीना के इंस्टाग्राम पर 70.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी बीच कैटरीना ने खुशी में एक फोटो शेयर की है। इसमें वह हाथ से 7 बना रही हैं। इस फोटो के साथ कैटरीना ने लिखा, ‘तुम्हें देख रही हूं…70 मिलियन #instafamily’।

लोग बधाई दे रहे हैं
सोशल मीडिया पर कैटरीना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी नई फोटो का इंतजार करते रहते है। सोशल फैमिली के लिए वह अक्सर नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। फैन्स ने कैटरीना को बधाई देना शुरू कर दिया है क्योंकि 70 मिलियन की वजह से वह खुश हैं। बधाई देने के साथ ही किसी ने कैटरीना को ‘स्वीट’ तो किसी ने ‘क्यूट’ कहकर उनको बधाई दी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की चर्चा चल रही थी। लेकिन हर बार यह सिर्फ अफवाह साबित होती है। अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म क्रिसमस और टाइगर 3 में नजर आएंगी। क्रिसमस में वह विजय सेतुपति के साथ और टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी।

Related posts

शादी की खबरों के बीच तारा सुतारिया और आदार जैन का हुआ ब्रेकअप

Ankit Gupta

जब शिजान की मां के सामने रो पड़ीं थी तुनिषा! ऑडियो कॉल में क्या कहा?

Ankit Gupta

25 जनवरी को डबल धमाका: अब ‘पठान’ के साथ ‘भाईजान’ की होगी एंट्री, सलमान ने फैन्स को दी खुशखबरी

cradmin

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News