मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

प्यार में इतना कह दे तु भी, मीरा खुद घनश्याम हो गई, हाय बदनाम हो गई- मनोज कुमार “मनोज”

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विनायक विद्यापीठ में कवि सम्मेलन का आयोजन

 

 

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि जिसमें मुख्यतः सुमनेश सुमन ( अन्तर्राष्टीय साहित्यकार ) मेरठ वीर रस, डा० योगेश समदर्शी ( राष्टीय गीतकार) दिल्ली हास्यकवि, मनोज कुमार “मनोज” अंतर्राष्ट्रीय गीतकार एवं सुल्तान सिहँ सुल्तान (राष्टीय ओज कवि) मेरठ उपस्थित हुए जिनका स्वागत संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजी0 विकास कुमार एवं डीन एकता सिंधु ने बुके देकर किया। इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवियों द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजी0 विकास कुमार एवं डीन एकता सिंधु इत्यादि उपस्थित रहे। तत्पश्चात कवि द्वारा एक से बढ़कर एक छंद, कविताएं और गीत सुनाई गए जिससे उपस्थित सभी श्रोता गण में उत्साह दिखाई दिया। कवियों ने काव्यपाठ के माध्यम से हिंदी को भारत के राष्ट्र भाषा के रूप में पूर्णतः प्रतिष्ठित करने और उसे विश्व भाषा तक ले जाने एवं प्रयत्नशील रहने के लिए अपने भाव प्रकट किए।
मंच का सकुशल संचालन कवि सुल्तान सिंह “सुल्तान” ने किया। संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुप्रिता शर्मा ने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा होने के साथ-साथ देश की परंपरा एवं संस्कृति की पहचान है, यह राष्ट्रीय एकता और अखंडता को स्थापित करने का आधार है, उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति तभी संभव है जब उसकी भाषा समृद्ध हो । वही निदेशक इंजि विकास कुमार ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हमें इसका प्रचार प्रसार करना चाहिए, उन्होंने कहा कि हिंदी के विकास के लिए सिर्फ हिंदी भाषा में काम करना ही जरूरी नहीं है बल्कि इस भाषा को सम्मान दिलाने के लिए हमें इसे आत्मसात करना होगा।
कवि सम्मेलन में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Related posts

महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर किए गए श्रद्धा सुमन अर्पित

मेरठ में आज कोरोना से चार मरीजो की मौत

Mrtdarpan@gmail.com

जनसमस्या निवारण एवं विकास कार्यों के लिए सर्किट हाउस में कैंट विधायक ने की बैठक

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News