मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शास्त्रीनगर मेरठ में लूट सहित दोहरे सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश

थाना नौचन्दी पुलिस, क्राईम ब्रान्च, सर्विलांस व स्वॉट टीम द्वारा शास्त्रीनगर मेरठ में लूट सहित दोहरे सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश, लूटी गई 40 लाख से अधिक की नगदी व करीब 40 – 50 लाख की ज्वैलरी बरामद, घटना में शामिल 04 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार आलाकत्ल 03 अदद चाकू बरामद

दिनांक 08.08.2022 को वादी नवीन कुमार पुत्र स्व0 रतन सिहं निवासी जी-13/1 शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी मेरठ द्वारा थाना नौचन्दी पर तहरीर बावत अज्ञात लोगों द्वारा खुद की माता श्रीमती कौशल उम्र करीब 60 वर्ष व भांजी तमन्ना उम्र करीब 12 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर देने व घर से सामान लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना नौचन्दी पर मु0अ0स0 251/2022 धारा 394/302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । सर्विलांस टीम व थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस बयान व पूछताछ भौतिक व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अन्य संकलित किये गये, साक्ष्यों के आधार पर हत्या की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण ईशु पुत्र करन सिंह निवासी अम्बेडकर नगर माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ आदि 04 नफर अभियुक्तगण को दिनांक 09.08.2022 को गिरफ्तार किया गया । फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से लिये गये अंगुष्ठछाप भी वास्तविक अंगुष्ठ से मेल खा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. ईशु पुत्र करन सिह निवासी अम्बेडकर नगर प्रेमविहार माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2. विशांत सिहं पुत्र सुखपाल सिह निवासी जी-ब्लाक कुटी शास्त्रीनगर थाना नौचंदी मेरठ मूल निवासी ग्राम बिजौली थाना खरखौदा जिला मेरठ
3. रिंकू सिहं पुत्र हुकुम सिंह, नि0 जी-ब्लॉक शास्त्री नगर कुटी थाना नौचन्दी, मेरठ ।
4. दीपक पुत्र राजेश कुमार नि0 जी- ब्लाक 11/5 थाना नौचंदी मेरठ मूल निवासी मौ0 कन्हईयापुरा गढ रोड हापुड थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।
अभियुक्त से पूछताछ कर विवरणः-  अभियुक्त ईशू पुत्र करन सिंह नि0 मौ0 अम्बेड़कर नगर प्रेम विहार माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी, जनपद-मेरठ ने पूछताछ में बताया कि वर्ष-2018 में मैंने स्नेहा पुत्री रतन सिंह, नि0 म0नं0-13/01 जी-ब्लॉक शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी, मेरठ से शादी की थी । स्नेहा की यह दूसरी शादी थी । क्योंकि स्नेहा के पहले पति की मृत्यु हो गयी थी । स्नेहा के पहले पति से स्नेहा को एक बेटी ही थी परन्तु जब स्नेहा ने मुझसे शादी की थी तो मैंने व स्नेहा ने यह बात अपने परिवार वालो व रिश्तेदारों को नही बतायी मेरे परिवार वालो व रिश्तेदारो को आज तक भी यह जानकारी नही है कि स्नेहा की पहले पति से भी कोई संतान है । स्नेहा की यह बेटी तमन्ना उर्फ कुट्टू अपनी नानी के पास शास्त्रीनगर में ही रहती थी । स्नेहा के पहले पति के हिस्से की सम्पत्ति भी स्नेहा के पिता ने तमन्ना के नाम करा दी थी तथा अपने मरने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी मकान व पैसे तमन्ना के नाम करा दिये थे । तमन्ना छोटेपन से ही अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी, जिसके कारण उसका लगाव उन्हीं से अधिक था तथा वह उन्हीं को मम्मी-पापा कहती थी । मेरी भी एक 08 माह की बेटी है, परन्तु स्नेहा का ध्यान हमेशा अपनी पहली बेटी तमन्ना उर्फ कुट्टू की तरफ ही रहता था और वह उसी से लगाव के कारण निरन्तर शास्त्रीनगर आती-जाती रहती थी तथा अपनी छोटी बच्ची पर कम ध्यान देती थी । मुझे यह बात अंदर ही अंदर खलती रहती थी । मैंने अपने ससुर के मरने के अगले दिन ही अपने साथी रिंकू से इस सम्बन्ध में बात की तो रिंकू ने कहा कि दीपक व विशान्त से बातकर कोई योजना बनाते है और फिर हम चारों ने मिलकर तमन्ना उर्फ कुट्टू व मेरी सास कौशल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई । मैंने सोचा कि तमन्ना व सास कौशल के मरने से मुझे उसके हिस्से की सम्पत्ति मिल जायेगी तथा मेरी पत्नी का ध्यान उधर से हटकर अपने परिवार व बच्ची पर आ जायेगा । मैंने इस कार्य के लिये अपने साथी रिंकू, विशान्त व दीपक को एक-एक लाख रुपये देने का वादा भी किया था क्योंकि मुझे पता था कि मेरी सास के घर में करीब 40-50 लाख रुपये व ज्वैलरी रखी हुई है । योजना के अनुसार दो दिन पहले मैंने रिंकू, विशान्त व दीपक से बातकर कुट्टू को मारने की सात तारीख फिक्स कर दी थी और सात तारीख की सायं को मैं व स्नेहा शास्त्रीनगर आये थे । मैं स्नेहा को छोड़कर अपने साथियों से बात करने चला गया था तथा रिंकू व दीपक को चाकू दे आया था तथा उन्हें यह भी बता दिया था कि पैसे व ज्वैलरी अलमारी के ऊपर के खाने में और दीवान में रखी है । स्नेहा करीब 12.30 बजे तक अपनी माँ व बेटी के साथ रही, उसके बाद मैं उसे लेकर अपने घर माधवपुरम चला गया था । हमारे जाने के एक घंटे बाद रिंकू, विशान्त व दीपक ने योजना के अनुसार मेरी सास को पैसे माँगने के बहाने फोन करके घर का गेट खुलावाया और अंदर घुसकर मेरी सास व तमन्ना का काम तमाम कर दिया तथा घर में रखी नगदी व ज्वैलरी लूट कर ले गये । योजनानुसार उन्होंने मेरे हिस्से के रुपये व ज्वैलरी वहीं दीवान बैड में रख दी थी तथा अपने – अपने हिस्से की लेकर चले गये थे । 08 तारीख को सुबह करीब 07.30 बजे किसी ने मेरी पत्नी को फोन किया कि तुम्हारे घर में चोरी हो गयी है । मेरी पत्नी ने मुझे बताया तो मैं उसे लेकर तुरन्त शास्त्रीनगर आया और मैंने उससे सबसे पहले दीवान बैड में रखे पैसे व ज्वैलरी निकालकर गाड़ी में रखने को कहा तो उसने मुझे पैसे व ज्वैलरी निकाल कर दे दी थी मैंने वह गाड़ी में रख दी थी और वहीं लोगो में शोक मनाने के लिये शामिल हो गया था ताकि मेरे ऊपर कोई शक ना करें ।
बरामदगी का अभियुक्तवार विवरणः-
अभियुक्त ईशुः-
03 जोडी कुण्डल, 05 चेन, 04 चूड़ी, 02 कड़े, 25 अँगूठी, 01 चेन मय लौकेट, 04 जोड़ी टॉप्स, 02 मंगलसूत्र, 02 ब्रासलेट, 02 कान की वाली, 01 लौंग सभी पीली धातु, 01 कौँधनी, 02 पायल, 10 बिछुऐं, 02 कड़े, 02 सिक्के सभी सफेद धातु, व कुल 18,11,300 रु0 नगद ।
*अभियुक्त रिंकूः-*
01 अदद आलाकत्ल चाकू , 02 अंगूठी , 01 टॉप्स , 02 चूडिंया पीली धातु की स 02 कटोरी , 02 चम्मच सफेद धातु , 09 नेकलैस सेट,02 अंगूठीयां , 16 चूडीयां , 02 कंगन हल्की पीली धातु व रंगविरंगे नग वाली व 10,00,000 रुपये ।
*अभियुक्त विशान्तः-*
01 अदद आलाकत्ल चाकू 01 अदद कडा ,01 टॉप्स, 01 चेन, पीली धातु के, 02 जोडी पायल सफेद धातु की एवं 5,91,500 रुपये नगद ।
*अभियुक्त दीपकः-*
01 अदद आलाकत्ल चाकू , 01 अदद मंगलसूत्र व 01 चेन पीली धातु की , 03 जोडी बिछुए व 01 ट्रे सफेद धातु की एवं 6,08,665 रुपये नगद
*अभियुक्त ईशु पुत्र करन सिह निवासी अम्बेडकर नगर माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 113/2014 धारा 379,411 IPC थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 115/2014 धारा 102,41,411,420 IPC थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 532/2013 धारा 379,411,420 IPC व 177 MV ACT थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 194/20 धारा 8/20 NDPS ACT थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 382/21 धारा 20/29/8 NDPS ACT थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 383/21 धारा 20/29/8 NDPS ACT थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।

Related posts

वेंक्टेश्वरा में ’’वुमैन एक्सीलैन्स अवार्ड-2023’’ का शानदार आयोजन

Ankit Gupta

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय वेबीनार

बाथरूम की टाइल्स को चमकदार बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News