मेरठ दर्पण- सकौती में मृतक प्रमेंद्र पहलवान के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान। मृतक परिवार को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलवाया और उच्च अधिकारियों को फोन पर वार्ता कर निष्पक्ष जांच करने को कहा इस दौरान साथ रहे पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला ,नितिन बालियान, अमरीश बालियान ,अश्वनी, सागर, दौराला एसएसआई महेंद्र सिंह, एस. आई. धर्मेंद्र सोहरान, आदि मौजूद रहे
previous post