शासन ने देर रात बड़ा बदलाव करते हुए 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। आठ जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। इसमें से मेरठ के डीएम अनिल ढींंगरा का भी तबादला किया गया है। साथ ही मेरठ विकास प्रधिकरण के राजेश पांडेय का भी बदलाव किया गया है। राजेश पांडेय को मऊ भेजा गया है। जबकि डीएम अनील ढींंगरा को प्रतीक्षारत किया गया है। मेरठ को नए डीएम भी मिल गए हैं। हालाकि अभी तक राजेश पांडेय की जगह पर एमडीए के वीसी कौन होंगे इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
देर रात जारी सूचना में मेरठ समेत आठ जिलाधिकारियों का तबादला किया गया। साथ ही सात आईएएस अफसरों का भी तबादला किया गया। वहीं सात जिलाधिकारियों को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। हालाकि मेरठ के डीएम के तबादले के बाद ही शहर को नया डीएम भी दे दिया गया। जिन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं, उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं।
के. बालाजी बने मेरठ के नए डीएम
शासन ने बड़ा बदलाव करते हुए मेरठ समेत आठ जिलों के डीएम को बदल दिया। मेरठ में अनिल ढींंगरा की जगह पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ का नया डीएम बनाया गया।
previous post