जिया जैन व ख्याती शर्मा का उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन…..
आईसीएसई जोनल बास्केटबाॅल टूर्नामेंट सोफिया स्कूल में आयोजित हुआ। जिसमें फाइनल में सोफिया और सेंट मेरी ने 6 कैटेगरीज में से 5 पर कब्जा किया। दोनो स्कूलों की बास्केटबाल टीम के कोच अदन मिर्जा ने अपनी अपनी टीम के लिए चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और स्टेट चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। अंडर 19 गल्र्स के फाइनल में सोफिया ने सेंट टेरेसा स्कूल मोदीनगर को 25-4 से हराया। इस मैच में ख्याति शर्मा और जिया जैन ने उत्कर्ष खेल का प्रदर्शन किया। अंडर 17 गल्र्स के फाइनल ने सोफिया क्रिस्टू ज्योति बड़ौत को 17-2 से हराया। इसमें प्रियांशी ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। अंडर 14 गल्र्स के फाइनल में सोफिया स्कूल ने सेंट टेरेसा मोदीनगर को 14-0 से हराया। इसमें तनिष्का सिंह और नव्या ने अच्छा खेल दिखाया। वही ब्वायज कैटेगरी में अंडर 14 के फाइनल में सेंट मैरी ने सेंट टेरेसा को 16-0 से हराया। इसमें आर्यन मालिक और अथर्व वशिष्ठ ने उत्कर्ष खेल दिखाया। मैच के मुख्य अथिति सेंट मेरी अकादमी मेरठ के प्रिंसिपल ब्रदर एडवर्ड रहे। वाइस प्रिंसिपल व स्पोर्ट्स इंचार्ज ब्रदर एडिसन, फादर येसु व फादर राॅय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मैचों में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले जिला बास्केटबाल एसोसिएशन, मेरठ के रेफरी बेनेडिक्ट जाॅन, यशवर्धन राणा, उमर मिर्जा, अंश सोलंकी, आयुष नेगी एवम मेरठ की पहली महिला क्वालीफाई रेफरी राशि मालिक ने मैचों का संचालन किया। इस अवसर पर जिला बास्केटबाल एसोसिएशन, मेरठ के सचिव एवं सोफिया स्कूल के स्पोर्ट्स एचओडी मिर्जा बैग ने कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर गेल ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी कोच व खिलाड़ियों का धन्यवाद किया