मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से जारी मुहिम “पानी की बात” के तहत घसौली गांव, रोहटा ब्लॉक में जल चौपाल का आयोजन किया गया। गांव के मुख्य शिव मंदिर के प्रांगण में चौपाल का आयोजन कर, क्लब ने ग्रामीणों से जल संवाद किया। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक – सावन कन्नौजिया ने कहा कि आज हम अपने स्वार्थ के कारण हम प्रकृति की अमूल्य देन पानी को व्यर्थ ही बहा रहे हैं जो कि कदापि अच्छी बात नहीं है, आज घर-घर में जल का बचाया जाना अति आवश्यक है नहीं तो आने वाली पीढ़ियों को जल की हर एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा। और कहा कि आज शिक्षक दिवस है और इस अवसर पर हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रकृति भी हमारी शिक्षक ही है, जब जब हमने प्रकृति से छेड़छाड़ की है या मानवीय हस्तक्षेप पर्यावरण में बढ़ा है तो हमेशा प्रकृति ने हमें आपदाएं लाकर एक संदेश दिया है। सभी को ‘हर घर बचाना है जल’ के लिए प्रेरित किया गया व गांव के बच्चों को जलमित्र की उपाधि देकर उन्हें गांव में पानी बचाने के लिए जागरूक व आह्वान किया गया। अंत में सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली।
आज मुख्य रूप से सावन कन्नौजिया, प्रतीक शर्मा, विधी कौशिक, प्रियांशु पत्रेवाल, हर्ष वर्मा, पलक नामदेव, शेरखान आदि मौजूद रहे।