मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

चतुर्थ ऑल इण्डिया विपिन सिरोही मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में सब जूनियर वर्ग में ट्रॉफी करन पब्लिक स्कूल ने जीती

मेरठ। स्थानीय करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे चतुर्थ विपिन सिरोही क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गये सब जूनियर वर्ग के पहले फाइनल मुकाबले ने करन पब्लिक स्कूल ने मसूरी पब्लिक स्कूल को 12 रनों से हराकर सब जूनियर ट्राफी अपने नाम कर ली। टॉस मसूरी पब्लिक स्कूल के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
स्कोर करन पब्लिक स्कूल 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन । बैटिंग – अंशुल 46, देव 35. कुशाग्र ने 32 रन बनाये। बॉलिंग-वंश को 3 नमन को 2 विकेट मिले। स्कोर मसूरी पब्लिक स्कूल 18 ओवर में 160 रनों पर पूरी टीम आउट। बैटिंग- सूरज ने 48 व वंश ने 38 रन बनाये। बॉलिंग- रितिक को 3 व यश को 3 विकेट मिले। मैच का मैन ऑफ दी मैच अंशुल को दिया गया व टूर्नामेन्ट का बैस्ट बॉलर नमन व मैन ऑफ दी सीरिज रितिक को दिया गया। आज समापन व पुरूस्कार वितरण सब जूनियर वर्ग में मुख्य अतिथि सुधीर रस्तौगी उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के द्वारा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी के साथ साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र व मूवमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को क्रिकेट में भविष्य बनाने के लिए मेहनत और लग्न से खेलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सुशील त्यागी, अरमान अंसारी, प्रभात शर्मा, रजनीश कौशल, अहमद उल्ला, पंकज भारद्वाज, आनन्द कश्यप एड० आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

कृषि विष्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय में पशु चिकित्सा एम्बुलेंस सेवा शुरू

मेरठ के नवागत जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार

Ankit Gupta

स्वामी विवेकानंद ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ व अर्थ के युवा प्रतियोगिता के विजेता घोषित

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News