मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एडवान्स स्वास्थ्य सेवाऐ देने में विम्स सबसे आगे- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में संचालित 750 बेडेड ’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ’’दन्त एवं ओरल चिकित्सा’’ विभाग ने मुख एवं दाँतो के कैन्सर ’’ल्यूकोप्लेकिया’’ की आधुनिकतम सी0ओ0टू0 लेजर तकनीक द्वारा सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया। इस उपलब्धि पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेमयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने प्रसन्नता जाहिर कर चिकित्सको की टीम को बधाई देते हुए पश्चिमी यू0पी0 के मरीजो को सस्ते, प्रभावी एवं विश्वस्तरीय उपचार की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। विम्स में दाँतो एवं मुख कैन्सर ’’ल्यूकोप्लेकिया’’ की सफल सर्जरी करने वाले सर्जन डॉ0 प्रतीक माहेश्वरी एवं डॉ0 प्रो0 मोहसिन बिलाल ने बताया कि यदि मुख एवं दाँतो के कैन्सर की जाँच द्वारा इसका पता प्रारम्भिक स्टेज में ही लगा लिया जाय, तो मरीज को एडवान्स तकनीक से सर्जरी कर बिल्कुल ठीक किया जा सकता है। इस सफल कैन्सर सर्जरी पर टीम को बधाई देने वालो में कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, मुख्य प्रबन्धक विम्स एम0ए0 चौधरी, डीन मेडिकल डॉ0 संजीव भट्, डॉ0 एन0के0 कालिया, डॉ0 ईकराम इलाही, विम्स के वरिष्ट सलाहाकार डॉ0 आर0एन0 सिंह, डॉ0 प्रताप सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 राकेश यादव, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

पत्रकार पर हुए फर्जी मुकदमे के मामले में थाना प्रभारी से मिले उपजा के पदाधिकारी

वेद इंटरनेशनल स्कुल में बच्चो ने मनाई जन्माष्टमी

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News