भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की कर्नाटक की महिला इकाई समाजसेवा के नित नए आयाम स्थापित कर रही है, पिछले माह से लगातार वृद्ध आश्रम में समय बिताना और माताओं की सेवा करना उनका शौक बन गया हैं, इसी बीच आज संगठन की प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रभारी अंशु अग्रवाल के निर्देशन में प्रदेश उपाध्यक्ष कुमुद खेमका और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनीता बंसल ने बेसहारा बच्चो की परवरिश और मदद करने का निर्णय लेते हुए आज बापूजी बाल गृह मे जाकर सामान और दाल चावल देकर आई,साथ ही बच्चो को ज्योमेट्री बॉक्स भी वितरित किए और उनके बीच कुछ समय बिताया।
बापूजी बाल गृह के बच्चो के लिए कुमुद खेमका ने अपनी और से 15 ज्योमेट्री बॉक्स दिए जिनको पाकर बच्चो का मानो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, इसी के साथ 25 किलो चावल और 5 किलो दाल भी विनिता बंसल ने व्यक्तिगत रूप से बच्चो के लिए दिए जिसको पाकर वहा की प्रबंधक ने संगठन का आभार व्यक्त किया।
इस कार्य के लिए राष्ट्रीय प्रभारी डा राजीव गुप्ता ने संगठन की पदाधिकारियों को सराहा और प्रशंशा की ।