मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेद इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया “मैंगो डे’

सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया | इस दौरान बच्चों ने विभिन्न किस्मों के आमों को चखकर पार्टी का लुत्फ उठाया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल चेयरमैन अजीत कुमार , वाईस चेयरपर्सन बेबी विहान , निदेशक प्रशासन सलीम जी व प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता ने मैंगो केक काट कर किया | कार्यक्रम में दशहरी, कलमी, लंगड़ा, मलीहाबादी, तोतापरी किस्म के आम रखे गए तथा आम की इन किस्मों के बारे में विद्यार्थियों के साथ विस्तृत जानकारी भी साझा की गई | इस मौके पर बच्चों ने गीत और कविताएं सुनाकर सभी का मनोरंजन किया । इसके पश्चात बच्चों को कार्टून फिल्म दिखाई गई। तत्पश्चात सभी ने जमकर नृत्य किया। इसी कड़ी में नर्सरी और केजी के बच्चों ने मैंगो शेक बनाकर व पीकर मैंगो डे को मनाया। कार्यक्रम में आनंद एवं उल्लास का वातावरण देखते ही बन रहा था |
कार्यक्रम को सफल बनाने में करुणा विहान , पायल एबट , पूनम ठाकुर , साक्षी , दीपिका शर्मा , मीना शर्मा , अनीता वेद , वैशाली अरोरा , शिखा बाली आदि का भरपूर सहयोग रहा |

Related posts

रोडवेज व सिटी ट्रांसपोर्ट बसो में कराये महिला सुरक्षा संबंधी उपायों की व्यवस्था-आयुक्त

हाईवे पर बाइकों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत 2 घायल

Ankit Gupta

कृषि विधेयक पर परिचर्चा को लेकर कार्यक्रम

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News