मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में चल रहे तीन दिवसीय शांति मास्टर शेफ-2022 प्रतियोगिता का हुआ ग्रैंड फिनाले

शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बीएससी गृह विज्ञान विभाग द्वारा चल रहे तीन दिवसीय शांति मास्टर शेफ-2022 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अंजलि तोमर, चेयर पर्सन, रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं विशिष्ठ अतिथि अर्चना चौहान, टॉप 10 पार्टिसिपेंट इन मास्टर शेफ-2010 द्वारा रिबन काट कर एवं सरस्वती मां के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान सुनीता जॉनसन, प्रिंसिपल चड्ढा पब्लिक स्कूल सीवाल खास मेरठ, प्रीति चौधरी, प्रिंसिपल डीएन पब्लिक स्कूल सैदपुर मोदीनगर, डॉo रूपा त्यागी, प्रिंसिपल, एकलव्य पब्लिक स्कूल मुरादनगर, सरिता सिंह, प्रिंसिपल, इंदु देवी ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल कादराबाद, शांति निकेतन की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉo उर्मिला मोरल, प्राचार्या डॉo रुचिका गुप्ता, निदेशक डॉo रीना बंसल एवं बीएससी गृह विज्ञान की विभाग अध्यक्ष पूजा चौधरी मौजूद थे। आज इस प्रतियोगिता के आखरी दिन 10 फाइनल प्रीतिभागियों ने अपना भाग्य आजमाया और एक से बढ़कर के लाइव व्यंजन बनाएं जिनको जजों द्वारा स्वाद, गुणवत्ता और प्रदर्शन के आधार पर परखा और जजों ने प्रतिभागियों से कुछ प्रश्न भी किए और इसी के आधार पर जजों द्वारा उनको नंबर प्रदान किए गए और अंत में शांति मास्टर शेफ 2022 प्रतियोगिता की विजेता -तनु ,शांतिनिकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मोहिउद्दीनपुर इकला की तनु रही, दूसरे स्थान पर सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट की आराधना विकल रही एवं तीसरे स्थान पर एसआरएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी की कनिका रही । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विजेताओं को शांति मास्टर शेफ 2022 का खिताब देकर सम्मानित किया ।
जज की भूमिका में अंजलि चौहान, संस्थान की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉo उर्मिला मोरल, प्राचार्या डॉo रुचिका गुप्ता, निदेशक डॉo रीना बंसल एवं बीएससी गृह विज्ञान की विभाग अध्यक्ष पूजा चौधरी थी l संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉo उर्मिला मोरल, प्राचार्या डॉo रूचिका गुप्ता, निदेशक डॉo रीना बंसल ने सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य में और मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बीएससी गृह विज्ञान की विभाग अध्यक्ष पूजा चौधरी, संस्थान की डीन डॉo प्रीति विकल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, टीपीओ प्रवीन शर्मा, मैकेनिकल विभाग अध्यक्ष हरी अग्रवाल, सहायक प्रोफेसर अंकिता पाल, प्रियंका सांगवान, अल्का गुप्ता, सुरभि शर्मा, बीपीईएस विभागा अध्यक्ष अंकित चौधरी, सहायक प्रोफेसर सुमित चौधरी एवं भारती सैन मौजूद थे ।

Related posts

एनवायरमेंट क्लब ने नोबल स्कूल में शहीदों और क्रांतिकारियों की स्मृति में पौधारोपण किया

मुरादनगर हादसे में मृतको के परिजनों को मिले 25-25 लाख- अभिषेक द्विवेदी

उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ पर स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News