आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एनवायरमेंट क्लब की ओर से नोबल पब्लिक स्कूल, गढ़ रोड़, मेरठ में देश की आजादी हेतु अपने प्राणों का बलिदान करने वाले महान क्रांतिकारियों और शहीदों की स्मृति में पौधरोपण किया गया। स्कूल प्रांगण में स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं संग क्लब ने जामुन, अमरूद, कनेर, अशोक, सहजन और बेलपत्र के कई पौधे रोपे। क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, कैप्टन विक्रम बत्रा आदि शहीद क्रांतिकारियों की याद में यहां पौधरोपण किया गया है जिनकी देखभाल स्कूल प्रशासन करेगा। और कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण और प्लास्टिक देश की 75वीं आजादी पर एक दाग जैसा है, सावन ने कहा कि इस वर्ष हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो हमें यह संकल्प ले लेना चाहिए कि जब हम शताब्दी महोत्सव मनाएंगे तो हमारी धरा- हमारा देश हरा भरा हो और प्रदूषण, प्लास्टिक जैसे पर्यावरण के दुश्मन हमारे बीच हो ही ना। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने क्लब की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह युवाओं का संगठन जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है और यह देखकर बहुत खुशी होती है कि यह युवा अपना वर्तमान सुधारने में लगे हुए हैं ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित हो सके। क्लब की ओर से अपने अभियान ‘चलो मिलकर एक पौधा रोपें’ के तहत स्कूल में पौधरोपण किया गया।
मुख्य रूप से क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी, रचना, दुष्यंत चौधरी, आशीष बिष्ट, शुभम, शेरखान, नावेद, अजय, विशाल, हर्ष राय, जतिन, पर्व आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।