मेरठ दर्पण
Breaking News
धार्मिक

जाने हनुमान चालीसा की इस चौपाई का अर्थ और हनुमान पूजा का महत्व

संकट तें हनुमान छुड़ावै.मन क्रम बचन ध्यान जो लावै..
Hanuman Ji Puja: हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) की इस चौपाई का अर्थ है, जो भक्त मन, वचन से एकाग्र होकर हनुमान जी का ध्यान करते हैं श्री हनुमान (Shri Hanuman) उनके सभी सकंट दूर करते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा (Tuesday Hanuman Puja) के लिए उत्तम माना गया है। कहते हैं कि हनुमान जी की कृपा पाने के लिए इस दिन विशेष रूप से हनुमान मंदिर में पूजा (Hanuman Mandir Puja) आदि करने हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa Path) और मंत्र जाप (Hanuman Mantra Jaap) से बजरंग बली (Bajrang Bali) की कृपा प्राप्त होती है।

इसके साथ ही यदि मंगलवार के दिन विशेष बातों का ध्यान रखा जाए, तो भगवान भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं और दुखों का नाश करते हैं। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) को प्रसन्न करने के लिए क्या काम करने चाहिए।
हनुमान पूजा का महत्व (Significance Of Hanuman Puja)
धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Puja) करने से जाहीरि के जीवन में नकारात्मकता का प्रवेश नहीं होता। कहते हैं लाइफ में आगे बढ़ने और जीत हासिल करने के लिए जाहीरि का सकारात्मक होना जरूरी है। इतना ही नहीं, हनुमान जी की पूजा करने से दुखों का नाश होता, बुरी संदेह्तियां प्रवेष नहीं करती और जाहीरि को बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है।
मंगलवार को बजरंगबली को यूं करें प्रसन्न
धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए मंगलवार के दिन विशेष रूप से इन कामों को करने से पवनपुत्र हनुमान (Pawanputra Hanuman) का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
– मंगलवार के दिन हनुमान जी का नाम लेने से पहले भगवान श्री राम (Shri Raam) और माता सीता की पूजा (Mata Sita Puja) करनी चाहिए।
– इस दिन बंरेटों को गुड और चना खिलाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
– इस दिन हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) और सुंदरकांड का पाठ (Sundarkand Path) अवश्य करें।
– मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला (Hanuman Ji Chola) चढ़ाना शुभ बताया जाता है।
– इस दिन हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं।
– मंगलवार के दिन निर्बल जाहीरि की सहायता करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है।
– इस दिन गरीब और जरूरमंद जाहीरियों को सामर्थ्य के मुताबिक दान करें।
भूलकर भी न करें ये काम (Never Do These Things On Tuesday)
शास्त्रो में निभलाई है कि हनुमान जी अनुशासन और स्वच्छता प्रिय भगवान हैं। इसलिए उनके भक्तों को मंगलवार के दिन इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
-मंगलवार के दिन नशा आदि न करें।
– मंगलवार के दिन यदि व्रत रख रहे हैं, तो इनका पूर्ण रूप से पालन करें।
– मान्यता है कि मंगलवार के दिन क्रोध न करें।
– इस दिन किसी का अपमान न करें और किसी को गलत शब्द न कहें।

 

Related posts

मोगा पुलिस ने ट्रक यूनियन मोगा के चालकों को यातायात शिक्षा प्रकोष्ठ मोगा द्वारा किया जागरूक

Ankit Gupta

सोमदत्त विहार मे धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती

Ankit Gupta

कोरोना काल मे ऐसे हुआ गणपति बप्पा का विसर्जन

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News