मेरठ-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला होंगी। वह प्रो. एनके तनेजा की जगह लेंगी। गुरुवार को राज्यपाल ने तीन साल के लिए उन्हें सीसीएसयू का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. संगीता शुक्ला जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की पूर्व कुलपति रह चुकी हैं। विश्वविद्यालय में पहली बार कोई स्थायी महिला कुलपति बना है। हालांकि इससे पहले 25 अगस्त 1999 से एक मार्च 2000 तक प्रो. आशारानी सिंघल कार्यवाहक कुलपति रह चुकी हैं।
बता दें कि कुलपति के तौर पर अभी तक का सबसे लंबा कार्यकाल प्रो0एनके तनेजा का रहा है। जिसमें वो चौधरी चरण सिंह विश्चविद्यालय के करीब सात साल कुलपति रहे हैं। प्रो. एनके तनेजा पहली बार 13 सितंबर 2010 से अक्टूबर 2010 तक कार्यवाहक कुलपति रहे। इसके बाद नवंबर 2010 से मई 2011 तक कुलपति रहे। इसके बाद 2011 से अगस्त 2015 से दिसंबर 2021 तक कुलपति के पद की जिम्मेदारी संभाली। विवि के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल प्रो0एनके तनेजा ने संभाला।