मेरठ ललित शर्मा- पिछले डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश की जेलों में बंदियों से मुलाकाते बंद थी। जेल में बंद अपराधी अपने परिजनों से मिलने के लिए बेताब थे।वही जेल में बंद अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए भी लोग में खासी उमंग नजर आई।
चौधरी चरणसिंह जिला कारागार मेरठ कोरोना काल के बाद आज से एक बार फिर उत्तर प्रदेश की जेलों में मुलाकाते शुरू हो गई हैं। लेकिन बंदियों से ये मुलाकात नए नियमों के साथ होंगी। अहम बात यह है कि 1 हफ्ते में एक बंदी एक बार केवल दो ही लोगों से मुलाकात कर सकेगा ।जिसके लिए मुलाकातियों को 72 घंटे में हुई RTPCR रिपोर्ट लाना जरूरी होगा।
मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंदियों से मुलाकात करने के लिए आज पहले ही दिन भारी भीड़ रही। पिछले डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश की जेलों में बंदियों से मुलाकाते बंद थी। जेल में बंद अपराधी अपने परिजनों से मिलने के लिए बेताब थे।वही जेल में बंद अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए भी लोग में खासी उमंग नजर आई।
जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने हमारे संवाददाता ललित शर्मा से बात करते हुए बताया कि अभी तक लोगों का जरूरी सामान जेल के अंदर जा रहा था। लेकिन अब बंदियो से मुलाकात हो सकेगी। इसके लिए व्यवस्था जेल प्रशासन ने भी कर ली है। जेल के बाहर टेम्प्रेचर चैकिंग और सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मुलाकातों को जेल के अंदर जाने के लिए सैनिटाइजर मैट से गुजरना पड़ेगा। वहीं जेल में बंद अपराधियों को भी सैनिटाइज करने के बाद ही मुलाकात के लिए भेजा जाएगा। जेल के अधिकारियों की माने तो कोरोना गाइडलाइन का भी मुलाकात के दौरान पूरा पालन कराया जा रहा है ।