मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि को एक और अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड

 ये अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षको, चिकित्सको, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल को समर्पित- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

 

मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के खाते में आज एक और शानदार उपलब्धि दर्ज हो गयी। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि के शानदार नेतृत्व में कोरोना काल में नवाचारो (इनोवेशन) के साथ शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये शानदार कार्यो के लिए ’’एशिया एजूकेशन एक्सीलेन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित किया गया। 16 अलग-2 देशो से आये 150 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एशिया चैम्बर ऑफ कामर्स के चेयरमैन डॉ0 आर0के मित्तल एवं मशहूर बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने डॉ0 गिरि की अनुपस्थिति में यह अवार्ड विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं उनके प्रतिनिधि डॉ0 राजीव त्यागी को प्रदान किया।
गुडगांव के पाँच सितारा होटल रेडीशन में आयोजित एशिया पैसिफिक एक्सीलेन्स अवार्ड-2021’’ का शुभारम्भ चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यश डॉ0 आर0के0 मित्तल बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल, रशियन दूतावास के अधिकारी जेनिफ गोर्वाचॉव, मलेशिया के डैटेन विक्टर, अनिरूद्ध अरोडा, श्रीलंका के विजय डीसिल्वा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
वेंक्टेश्वरा समूह द्वारा पिछले दो दशक विशेष रूप से कोरोना की विषम परिस्थितियों में शानदार इनोवेटिव व तरीके से दी गयी ऐजूकेशन एवं कोरोना में हजारो लोगो की जान बचाने की प्रशंसा करते हुए अमीषा पटेल ने कहा कि वेंक्टेश्वरा ने सोनू सूद समेत अन्य बालीवुड कलाकारो एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर 6000 से ज्यादा लोगो को अपने हॉस्पिटल में निशुल्क उपचार देकर उनकी जान बचायी। इसी दौरान उन्होने अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नवाचारो के साथ क्वालिटी एजूकेशन देने को जो काम किया, उसकी जितनी तारीफ की जाय, तो कम है। डॉ0 सुधीर गिरि सही मायनो में इस सम्मान के सच्चे हकदार है।
डॉ0 सुधीर गिरि ने इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे अपनी पूरी टीम को समर्पित किया है। डॉ0 सुधीर गिरि को बधाईयां देने वालो में कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, निदेशक रिसर्च डॉ0 राकेश यादव, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, डॉ0 मोहित शर्मा, डॉ0 उमेश, डॉ0 वर्षा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, साकेत बर्मन, विशाल शर्मा, बालाजी मल्लयप्पन, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मेरठ के अस्पतालों में आज हुई इतने ऑक्सिजन सिलेण्डर की आपूर्ति

सफाई व्यवस्था व जलभराव को लेकर नगर आयुक्त से जताई नाराजगी

Ankit Gupta

वेंक्टेश्वरा में चल रहे स्काउट/गाइड शिविर का समापन हुआ

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News