बागपत। बागपत के भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के युवाओं के खेलने के लिए उन्हें कबड्डी के मैट भिजवाए। इससे युवाओं के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे।
युवा समाजसेवी अरविन्द शर्मा कई महीनों से कबड्डी के मैट के प्रयास में लगे हुए थे। इसके लिए वे कई बार भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह से मिले थे। उन्होंने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए रविवार को युवाओ के खेलने के लिए कबड्डी के मैट भिजवा दिये। इसको लेकर युवा समाजसेवी अरविन्द शर्मा ने सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को धन्यवाद दिया। कहा कि अब तक यहा के युवा मिट्टी पर कब्बड्डी व कुश्ती खेलते थे। जबकि जनपद से बाहर होने वाली हर कबड्डी व कुश्ती मैट पर खेली जाती है। यहां के युवाओं को मैट पर कबड्डी व कुश्ती खेलने का अभ्यास नहीं है। इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब मैट मिलने से कस्बे के युवा भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इस मौके पर सभी युवाओ व कस्बावासियों ने डॉ सत्यपाल सिंह का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य मूलचंद सिंह ने भी युवाओं की और से सांसद का धन्यवाद किया। इस मौके पर अनिरुद्ध शर्मा, अंकित सिंह, विकास, विनीत, ग्रीष्म, अंकित मानव, दीपू, पुलकित, विवेक, अंकुर, मोंटी आदि युवा उपस्थित रहे।