लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव 15 जून से 3 जुलाई तक होंगे. इससे पहले 12 जून को यूपी के 73 जिलों में उपचुनाव हुआ. जिसकी मतगणना सोमवार को की जा रही है.
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल 75 पद हैं. जिसमें से एससी वर्ग के लिए 16 पद आरक्षित हैं तो 6 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. पिछड़ी जाति के लिए 20 पद आरक्षित किए गए हैं. जिसमें से 7 सीटें पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए रिजर्व हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कुल 27 पद अनारक्षित हैं.
वहीं यूपी में ब्लाॅक प्रमुख के 826 पद हैं. ब्लाॅक प्रमुख के 836 पदों में से 5 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. अनुसूचित जाति के लिए 171 और पिछड़ी जाति के लिए 223 पद आरक्षित हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए हैं. जिसके बाद अब ब्लाॅक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होना है.