मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार का आयोजन

जगह-जगह लगाए गई मीठे ठंडे पानी की छबील

मेरठ- गुरूद्वारा श्री गुरू सिह सभा,कंकर खेड़ा मे पांचवे गुरू श्री गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस बहुत ही प्यार,श्रद्धा और भावना से मनाया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे संगत ने भाग लेकर,गुरबाणी कीर्तन , गुरमति विचार एंव इतिहास को श्रवण कर गुरू अर्जुन देव जी के द्वारा किए गये परोपकारो को याद किया।
गुरुद्वारे के हेड ग्रंथि भाई अनुज सिंह जी ने” जपयो जिन अर्जुन देव गुरू, फिर संकट जोन गर्भ न आयो ” शब्द गायन कर वातावरण को भक्तीमय बना दिया।
उक्त अवसर पर उपस्थित संगत को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा गुरू अर्जुन देव जी की लासानी शहादत ने सिक्ख इतिहास को शिखरता प्रदान कर दी। आपने गर्म तवे पर बैठ शहीद होना तो प्रवान कर लिया परन्तु जालिमो के सामने शीश नही झुकाया, गुरू अर्जुन देव जी ने बाणी का संकलन कर श्री दरबार साहिब जी अमृतसर मे प्रकाश कर आस्था,श्रद्धा एवं मानवता का बहुत बड़ा केन्द्र बना दिया।कोछड़ ने कहा गुरू अर्जुन देव जी के ऊपकारो को एवं देश- धर्म के लिए किये गये बलिदान को देशवासी सदैव याद रखेगे।
आयोजन की समाप्ती के उपरान्त संगत मे लंगर एवं मीठे जल को वितरित किया गया। आज के आयोजन मे मुख्य रूप से गुरबचन सिह ढिल्लो,धीर सिह,हरप्रीत सलूजा,अजीत सिंह,हरिमन्दिर मजीठीया, ईकबाल सिह धारीवाल , गुरमेज सिंह ,परमिंदर सिंह,बलबीर सिंह,किशन छाबड़ा ने सेवा निभाई।

Related posts

मेरठ आज 196 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

पुलिस लाईन में रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड

Mrtdarpan@gmail.com

पूर्व एमएलसी की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News