मेरठ दर्पण- मेरठ मकबरा डिग्गी घोसियान की डेयरियों से पशु जब्त करने भारी पुलिस बल, पीएसी और आरएएफ के साथ पहुंचे नगर निगम अधिकारियों का डेयरी संचालकों ने आज दोपहर को मस्जिद के पास रास्ता रोक दिया। सैकड़ों की संख्या में डेयरी संचालक विरोध पर उतर आए। ब्रह्मपुरी और इंदिरानगर से भी डेयरी संचालक पहुंच गए। पुलिस ने डेयरी संचालको को चेतावनी दी कि विरोध बंद कर दें नहीं तो सरकारी काम मे बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी। इस पर डेयरी संचालक रोजी रोटी छीनने और बेरोजगार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।