मेरठ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना संक्रमण की बिगडती स्थिति को देखते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किये जा चुके है कि बिना मास्क सडकों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा पहली बार में 1 हजार रूपये तथा दूसरी बार मास्क न पहनने पर 10 हजार रूपये का चालान काटा जाये। जिसके चलते जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही कर रहे है तथा रोजाना सैकडों लोगों के चालान भी काटे जा रहे है इसके बावजूद भी महानगर की जनता किसी की भी बात समझने का नाम नही ले रही है तथा सडकों व बाजारों में बिना मास्क पहने घूमते नजर आ रही है। इसी को लेकर आज लालकुर्ती पुलिस ने बेगम पुल पर पैठ बाजार में मास्क अभियान चलाया जिसमें बिना मास्क कई युवक युक्ति मिले कुछ के चालान भी काटे तो कुछ को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।