मेरठ थाना खरखौदा क्षेत्र मे विभिन्न दिनांक व घटनास्थलो से अज्ञात अभियुक्तो द्वारा विधुत तार/ट्रांसफार्मर की चोरी की गयी । जिनके सम्बन्ध मे थाना खरखौदा पर विधुत विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा अभियोग पंजीकृत कराये गये । आज दिनांक 03.09.2020 को थाना खरखौदा पुलिस द्वारा इन घटनाओ का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर विधुत तार/ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया । अभियुक्तो द्वारा थाना क्षेत्र की विभिन्न घटनाओ के अतिरिक्त अन्य थानो की घटनाओ का भी इकबाल किया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1 .मौ0 आरिफ पुत्र मोमीन निवासी ग्राम मुण्डाली थाना मुण्डाली जनपद मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष ।
2. आरिफ उर्फ भूकम्प पुत्र गफ्फार निवासी उपरोक्त उम्र करीब 24 वर्ष ।
3. प्यार मौहम्मद उर्फ प्यारो पुत्र शब्बीर निवासी उपरोक्त उम्र करीब 24 वर्ष ।
4. शगुन गुप्ता पुत्र मनोज कुमार निवासी जैवा थाना पुवाया जिला शाहजहापुर हाल निवासी ककराला फैस 02 भरत सिंह पण्डित जी का मकान धर्म काटे के पीछे नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 20 वर्ष ।
अनावरित किये अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 516/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (तार चोरी) थाना खऱखौदा मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 536/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (ट्रांसफार्मर चोरी) थाना खऱखौदा मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 530/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (टांसफार्मर चोरी) थाना खऱखौदा मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 525/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (टांसफार्मर चोरी) थाना खऱखौदा मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 505/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (ट्रांसफार्मर चोरी) थाना खऱखौदा मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 508/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (ट्रांसफार्मर चोरी) थाना खऱखौदा मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 526/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (तार चोरी) थाना खऱखौदा मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 283/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (ट्रांसफार्मर चोरी) थाना किला परीक्षित गढ मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 273/2020 धारा 136 विधुत अधि0 (ट्रांसफार्मर चोरी) थाना किला परीक्षित गढ मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1.13 लच्छे विधुत तार लम्बाई करीब 600 मीटर,
2.एक बुलेरो पिकअप गाडी डीएल 01 एलएक्स 9697
3.होण्डा सिटी कार नं0 एच.आर. 26ए.एस. 2521, तार काटने के उपकरण ।
4.चार अदद चाकू नाजायज ।
previous post