भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 पर पहुंच गए हैं। वहीं, 1038 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 14 लाख से अधिक हो गई है। ओडिशा सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार पिछले सात महीने में दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के साथ दिल्ली देश का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित शहर बन गया है। उधर, केंद्र सरकार ने देश के सभी एतिहासिक स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को 15 मई तक बंद करने का फैसला किया है