मेरठ : सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के 47 वे स्थापना दिवस के मौके पर सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने अपने पदाधिकारियों के साथ प्यारेलाल अस्पताल मेरठ में पहुंच कर वहां मरीजों में फल-जूस ओर मास्क वितरण किये। और सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए दुआ भी की। आज का प्रोग्राम सैफी संघर्ष समिति के संरक्षक हाजी इसरार सैफी की अध्यक्षता में हुआ
सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद सलीम सैफी रहीमुद्दीन सैफी पावली आरिफ सैफी एवं अलमुद्दीन, नसीम सैफी, सलीम, जावेद, यूसुफ, चांद सैफी, स्वाले हीन, मोहम्मद इमरान सैफी, नदीम अहमद, गुलजार सैफी, मोहम्मद उवेश सैफी, बिल्लू, गुलजार, ताहिर सैफी, रईस मेथना, हाजी सरफराज, जानेआलाम, अकरम हकीम जी, रियाजुद्दीन सैफी, यासीन सैफी, माजिद सैफी, नफीस सैफी, डॉक्टर साजिद, यामीन,हाफ़िज़ मोहम्मद, सलीम कमरेट सैफी, मोहम्मद अहमद, तनवीर, सिराज आदि मौजूद रहे।