मेरठ दर्पण
Breaking News
दिल्ली

टिहरी के ताज होटल में कोरोना का कहर, अब तक 83 मिले पॉजिटिव

देहरादून. टिहरी के ताज होटल (Hotel Taj) में कोरोना (COVID-19) कहर बरपा रहा है. 15 मार्च से शुरू की गई सैंपलिंग में 209 लोगों के लिए गए सैंपल में से अभी तक 83 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों में ताज के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं जिन्हें ऋषिलोक कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. कन्टेनमेंट जोन (Conainment Zone) बनाने के लिए सीएमओ ने प्रशासन को पत्र भेज दिया है. ऋषिकेश डीएम के मुताबिक पॉजिटिव मिले लोग कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में हैं.

कन्टेनमेंट जोन बनाने के लिए सीएमओ ने प्रशासन पत्र भेज दिया है. उन्होंने कहा कि कहा डीएम स्तर से आगे की कार्रवाई होगी. वहीं इस मामले में डीएम डॉ. सुमन आर्य ने कहा कि ताज से पूरा स्टॉफ को शिफ्ट कर दिया गया है. स्टाफ कोविड केयर सेंटर ऋषिलोक और होम आइसोलेशन में है. अब सेनेटाइजेशन के बाद ताज में नया स्टाफ भेजा जाएगा.

प्रशासन की बढ़ी चिंता

Related posts

यूपी पुलिस के हवाले किया गया बाहुबली, दिल्ली पहुचने वाला है काफिला

अब तक 53 शव मिले, 151 अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

जयपुर में भूकंप के झटके,3.8 की तीव्रता से दहला जयपुर

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News