कन्टेनमेंट जोन बनाने के लिए सीएमओ ने प्रशासन पत्र भेज दिया है. उन्होंने कहा कि कहा डीएम स्तर से आगे की कार्रवाई होगी. वहीं इस मामले में डीएम डॉ. सुमन आर्य ने कहा कि ताज से पूरा स्टॉफ को शिफ्ट कर दिया गया है. स्टाफ कोविड केयर सेंटर ऋषिलोक और होम आइसोलेशन में है. अब सेनेटाइजेशन के बाद ताज में नया स्टाफ भेजा जाएगा.
प्रशासन की बढ़ी चिंता
कुंभ मेला क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले मेला प्रशासन की चिंता बड़ा रहे हैं. ऋषिकेश स्थित ताज होटल और हरिपुर कलां के गीता कुटीर आश्रम में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दोनों ही हॉटस्पॉट कुम्भ मेला क्षेत्र में आते है इसलिए हरिद्वार महाकुंभ पर भी कोरोना संकट मंडराने लगा है. गीता कुटीर में 32 कोरोना संक्रमित एक साथ मिलने के बाद आश्रम को सील कर दिया गया है. कुम्भ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन सिंह सेंगर का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है. 12 अप्रैल के शाही स्नान से पहले श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. जिन श्रद्धालुओं में बीमारी के संदिग्ध लक्षण है उनकी स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और उनका टेस्ट जरूर कराया जाएगा. वहीं उन्होंने कुम्भ मेला क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि कोरोना गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन कराने की बात कही है.