मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सुभारती डेन्टल कॉलिज ने चलाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के डेन्टल कॉलिज के मुख शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुभारती पुलिस चौकी, दिल्ली हरिद्वारा बाईपास एवं सुभारती विश्वविद्यालय के सामने यातायात पुलिस की मदद से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के मार्गदर्शक सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगो को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करके लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। इस दौरान डेन्टल कॉलिज के मुख शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा भारी वाहनों एवं ऑटो रिक्शा आदि पर रिफ्लेक्टर स्टिकर चिपकाए गए और पैंपलेट बाटी गईं तथा वाहन चालकों व जनता को इस अभियान से रूबरू कराके यातायात के नियमों से जागरूक कराया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का नेतृत्व डेन्टल कॉलिज के मुख शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ विशाल बंसल ने किया। उन्होंने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटना यातायात के नियमों के प्रति लापरवाही से होती है। जिसमें हर साल बड़ी संख्या में लोग जान गवा देते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लोगो को जीवन की महत्ता बताते हुए यातायात के नियमों से विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया है।


अभियान को सफल बनाने में डॉ अपूर्व मोवर, डॉ प्रजेश दुबे, डॉ सुशांत भटनागर, डॉ शेली शर्मा, डॉ नितीश गुप्ता, अपूर्व, अविनेश, वैभव, गौरव, सितारा, नायाब, शिवम्, दिव्यांश, तन्वी, शिमोना, साक्षी, संस्कृति, प्रवीण, अतुल, मनोज एवं पोशन का प्रमुख योगदान रहा।

Related posts

प्लाज्मा डोनर की बनेगी सूची, कोरोना मरीजो को ठीक करने में होंगे सहायक

Mrtdarpan@gmail.com

मेरठ में जनपद में आज लिए गए 41 नामांकन पत्र

मेरठ पुलिस ने शराब के नाम पर मौत का तोहफा तैयार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News