मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिलाधिकारी ने की नगर निगम, एमडीए व कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक

मेरठ-जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज नगर निगम, मेरठ विकास प्राधिकरण व कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर आवष्यक बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विषयों से संबंधित विभागीय अधिकारी संबंधित कार्यों को गंभीरतापूर्वक लेते हुये समयबद्ध ढ़ग से कराये। बैठक में एमडीए की स्वीकृत कालोनियों को नगर निगम को सौंपने की कार्यवाही, गैर स्वीकृत कालोनियों की साफ-सफाई व्यवस्था, उच्च न्यायालय के निर्देषानुसार नगर निगम द्वारा नियमित रूप से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही किया जाने सहित विभिन्न विषयो पर चर्चा की गयी व आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज की बैठक में शहीद स्मारक का आवर्ती व्यय वहन करना, मेरठ विकास प्राधिकरण की स्वीकृत कालोनियों को नगर निगम को सौंपने पर वार्ता, गैर स्वीकृत कालोनियों की साफ-सफाई व्यवस्था, मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा उन भूखंडों पर जुर्माना लगाया जाना जिन पर निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है, मेरठ विकास प्राधिकरण की स्वीकृत कालोनियों की सीवर लाईन को नगर निगम के मुख्य नालों से जोडा जाना, लोहिया नगर में जल्द से जल्द नगर निगम के कूडा/अपषिष्ट निस्तारण की व्यवस्था किया जाना, चौधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय की चारदीवारी, तेजगढी चैराहे के पास से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाने की योजना,
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा नियमित रूप से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही किया जाना, गाॅवडी में कूडा अपषिष्ट के निस्तारण हेतु नगर निगम द्वारा शीघ्रातिषीघ्र एजेन्सी का अंतिम रूप से चयन किया जाना, मेरठ विकास प्राधिकरण को उसके द्वारा अधिगृहीत भूमि पर कब्जा प्राप्त करने हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराया जाने विषयक बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर नगरायुक्त मनीष बंसल, सचिव एमडीए प्रवीणा अग्रवाल, कैंट बोर्ड के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

वेंक्टेश्वरा वल्र्ड स्कूल में कार्यक्रमों के साथ समर कैंप का समापन

Ankit Gupta

ग्रामीण समुदाय सेवा केंद्रों के माध्यम से ग्राम स्तरीय उद्यमियों की भूमिका” पर सेमिनार आयोजित

Ankit Gupta

डाक्टर बनकर सेवाभाव से देशहित में कार्य करे एमबीबीएस के विद्यार्थी – डा.मुक्ति भटनागर

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News