मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

संविधान में निहित दायित्वों का पालन करने की दिलाई शपथ

बागपत। विपुल जैन- नेहरु युवा केंद्र बागपत (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत सभी को संविधान में निहित मूल दायित्वों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम एक साथ बागपत के 20 गाँव में ठीक सुबह 11 बजे राष्ट्रपति के वाचन के साथ प्रारंभ किया गया। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक अरुण तिवारी ने बताया की नेहरु युवा केंद्र द्वारा 19 नवम्बर से ही संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा था, जिसका समापन गुरुवार को प्रस्तावना वाचन एवं शपथ ग्रहण के साथ किया गया । संविधान सप्ताह के अंतर्गत प्रस्तावना वाचन, मौलिक अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों पर चर्चा, संविधान के विशिष्ट उपबंधों पर ध्यानाकर्षण आदि कार्यक्रम सम्मिलित थे। शपथ ग्रहण समारोह में महावतपुर, बावली, तुगना, ओगटी, दाहा, पलडी, डगरपुर, फैजपुर निनाना, खेडकी, मीतली, गौरीपुर जवाहरनगर एवं बदरखा आदि गांवों ने प्रतिभाग किया एवं आयोजन में सोनू धनकड़, रश्मि, आजाद तोमर, नीलम, गुलफाम, अजय, स्वाति, शिवानी, आरती, प्रीति वर्षा, विशाल, नितीश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Related posts

जूनियर छात्राओं ने सीनियर को दी भावपूर्ण विदाई

महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

भुलाये नहीं जाएंगे चौधरी अजीत सिंह के कार्य : कपिल चौधरी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News