बागपत। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान मसीहा व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी अजीत सिंह की जगह-जगह तेहरवी मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने हवन कर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी।
इस कड़ी में रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी ने भी अपने चिरोड़ी स्थित आवास पर हवन किया और रालोद मुखिया स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की आत्मा की शांति के लिए हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों व मजदूरों को समर्पित किया। वह 8 बार के सांसद और 4 बार के केंद्रीय मंत्री रहे। उन्होंने ताउम्र किसानों के लिए संघर्ष किए और उन्हें उनके हक व अधिकार दिलाए। चाहे गन्ना मूल्य की बात हो या फसलों के वाजिब मूल्य की, हमेशा उन्होंने किसानों के साथ खड़े होकर उनके लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि भले ही चौधरी अजीत सिंह उनके बीच ना हो, लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेगी। किसान व मजदूरों के लिए उनके द्वारा जो कार्य किए गए है, वह कभी नहीं भुलाये जाएंगे। चौधरी साहब किसान, मजदूरों के दिल में हमेशा ज़िंदा रहेगें। अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।