मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

अधिकारियो ने किया बाढ़ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण

 

अपर जिलाधिकारी नगर सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 13.07.2023 को तहसील मवाना में फतेहपुर प्रेम गाँव में स्थित गंगा के दाहिने किनारे का बांध टूट जाने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी आज दिनांक 15.07.2023 को बाढ प्रभावित क्षेत्रों का श्री अखिलेश यादव उप जिलाधिकारी मवाना व राजस्व टीम के साथ ग्राम लतीफपुर शिरजेपुर हादीपुर गाँवडी तथा कंकर खेड़ा का निरीक्षण किया गया। ग्राम लतीफपुर में श्री लालू सिंह पुत्र पुन्नू सिंह व पप्पू सिंह पुत्र लालू सिंह कुल (02) घरों तक एवं 10-15 घरों की बाउण्ड्री के अन्दर तक पानी पहुँच गया है तथा जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर जलभराव है। ग्राम कंकरखेडा में श्री हरदास सिंह पुत्र सावल सिंह, श्री हरनाम सिंह पुत्र मेहर सिंह, श्री शीशपाल पुत्र अमर सिंह कुल (03) घरो में पानी पहुँच गया है। उक्त लोगों को हस्तिनापुर स्थित शेल्टर होम में प्रतिस्थापित करने हेतु अनुरोध किया गया लेकिन लोगों ने जाने से मना कर दिया पानी बढ़ने पर शिफ्ट होने की बात कही। ग्राम लतीफपुर में ही सुरक्षित व ऊँचे स्थान पर गुरूद्वारा व स्कूल स्थित है जहाँ पर रूकने की व्यवस्था है। ग्राम शिरजेपुर में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल एस०डी०आर०एफ० की टीम भेजकर 1-श्री हरभजन सिंह पुत्र उजागर 2 सनकीत सिंह 3-श्रीमती कमलजीत कौर पत्नी सुणचैन सिंह 4-मनदीप कौर पत्नी हरजीत सिंह 5-हमनदीप कौर पुत्री सुणचैन सिंह 6-हर्षदीप सिंह 7-अमृत सिंह 8-जपनीत कौर एवं ग्राम हादीपुर गोंवडी से 1 सोनी पुत्री इन्द्राज 2-पारूल पुत्री विनोद 3-रितिका पुत्री बेदू 4-परी पत्नी सोनी बच्चों को भी एसडीआरएफ की टीम भेजकर सकुशल रेस्क्यू कर हस्तिनापुर में स्थित उनके अपने घरों में सुरक्षित पहुँचा दिया गया है। दिनांक 15.07.2023 को प्रातः 06:00 बजे बिजनौर बैराज में डिस्चार्ज 165219 क्यूसेक जोकि घटकर सायं 05:00 बजे 149996 क्यूसेक हो गया है।

Related posts

दिल्ली पुलिस ने इन 37 किसान नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है।

बबीता फोगाट में मांगे अमित अग्रवाल के लिए वोट

पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई की मौत पर दी मंत्री ने सांत्वना

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News