मेरठ- कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान व भाजयुमो नेत्री बबीता फोगाट ने आज मेरठ कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल के पक्ष में कंकरखेड़ा मंडल के आर्य नगर कालोनी में जन संपर्क करते हुए भाजपा को मतदान करने की अपील की इस दौरान क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया अमित अग्रवाल ओर बबीता फोगाट का विभिन्न स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
बबीता फोगाट ने कहा यदि बेटियों को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाना है तो भाजपा को अवश्य मतदान करना होगा। इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री मोनिका चौधरी, अशोक सबलोग, बालेश गर्ग, हिमांशु शर्मा, राजेश अरोड़ा, राजेश खन्ना, डॉ रोशन लाल अरोड़ा, सुमित शर्मा, सुनील वाधवा, अंकुर कुशवाह, राजकुमार शर्मा, नीरज मित्तल ,कमल मित्तल ,वरुण शर्मा, महेश चंद गर्ग व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे