मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

बाजार बन्द करने को लेकर आपस मे भिड़े व्यापारी

जागृति विहार में लूट के बाद सर्राफ अमन जैन की हत्या के विरोध में बाजार बंदी को लेकर शनिवार को व्यापारियों के दो गुट आमने-सामने आ गए। किशोर वाधवा गुट ने सेंट्रल मार्केट में बाजार बंद करने से इन्कार कर दिया, जबकि नवीन शर्मा गुट जबरन बाजार बंद कराने लगा था। दुकान बंद नहीं करने पर नवीन शर्मा गुट ने लाइसेंसी पिस्टल दिखाई, जिस पर किशोर वाधवा गुट ने पथराव कर दिया। व्यापारियों में हुई गुटबंदी को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गुटों को शांत कर दिया। आदेश दिया गया कि जबरन कोई भी दुकान बंद नहीं कराएगा। ऐसे में किशोर वाधवा गुट के व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में अपने पक्ष की सभी दुकानें खोल दी है। साफ है कि व्यापारियों का आंदोलन आपसी खींच तान में जाता दिखाई दे रहा है, जबकि संयुक्त व्यापार संघ के अजय गुप्ता गुट ने शनिवार को सेंट्रल मार्केट और जागृति विहार बाजार बंद करने का समर्थन किया था, जबकि नवीन गुट की तरफ से रविवार को मेरठ बंद का आहवान किया गया है। एसओ देवेंद्र यादव का कहना है कि व्यापारियों के दोनों गुटों को फिलहाल शांत कर दिया है। वहीं बाजार में कुछ देर बाद पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस मामले में पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

Related posts

ओंकार दत्त शर्मा को मिली प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

प्लाज्मा डोनर की बनेगी सूची, कोरोना मरीजो को ठीक करने में होंगे सहायक

Mrtdarpan@gmail.com

पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से हुआ शुरू,कोहरे में भी दिख रहा वोटरों में उत्साह

Mrtdarpan@gmail.com
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News