मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठविशेष

सरकार कर रही हर वर्ग का उत्थान, शाबाब बना सफलता की मिसाल

मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना ने बदली युवाओं की सोच, अपने स्वयं के काम से कर रहे तरक्की

 

मेरठ -कहते है कि सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता बल्कि उसके लिए ईमानदारी से प्रयास भी करने होते है। इसी सोच के साथ मेरठ निवासी शाबाब ने जीवन में कुछ कर गुजरने की ठानी और जिला उद्योग केन्द्र में संचालित विभिन्न स्वः रोजगार योजनाओं की जानकारी ली। उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजनान्तर्गत फिटनेस सेन्टर के लिए रू0 10 लाख का ऋण सिंडिकेट बैक ने दिया। उनका वित्तीय वर्ष 2019-20 का टर्न ओवर रू0 15.00 लाख का रहा। उनके यहा 07 व्यक्ति काम कर रहे है।
शाबाब रिजवी पुत्र श्री रहबर अब्बास नि0-249/6 शास्त्रीनगर, मेरठ ने बताया कि उन्होने न्यू लाईफ फिजियो क्लीनिक खोला जो कि एक फिटनेस सेन्टर है। उन्होने बताया कि उन्होने जिला उद्योग केन्द्र मेरठ में संपर्क किया तथा उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजनान्तर्गत रू0 10 लाख का ऋण सिंडिकेट बैंक द्वारा दिया गया। उन्होने बताया कि पैसो का सदुपयोग करते हुये उन्होने कार्य किया। उन्होने बताया कि उनका वर्ष 2017-18 में कुल टर्न ओवर लगभग 12.00 लाख का रहा। शुरू में उनके यहां 04 व्यक्ति काम कर रहे थे। उन्होने बताया कि उनका वर्ष 2019-20 में कुल टर्नओवर रु0 15.00 लाख का रहा। अब उनके यहां 07 व्यक्ति कार्य कर रहे है।
डीआईसी मैनेजर दिनेश आर्य ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र में अपना स्वयं का काम करने वाले युवाओं के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होने बताया कि अनेको युवाओं ने योजनाओं का लाभ लेकर अपना आर्थिक व सामाजिक उत्थान किया है।

Related posts

मेरठ में 28 फरवरी को होगी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महा किसान रैली :- संजय सिंह

मकर सक्रांति पर किया गया खिचड़ी वितरण

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News