मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

विनायक विद्यापीठ में मातृ दिवस हुये सांस्कृतिक आयोजन

विनायक विद्यापीठ मोदीपुरम में मातृ दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अंजली तोमर, चेयर पर्सन, रुद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई इस दौरान विनायक विद्यापीठ की प्राचार्य डॉo उर्मिला मोरल, निदेशक इंजीo विकास कुमार, शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मोहिउद्दीनपुर की प्राचार्य डॉo रुचिका गुप्ता, रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना की उप-प्राचार्य डॉ पूनम नागर उपस्थित रहे । तत्पश्चात संस्थान की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई इसके साथ साथ फैशन शो, डांस, नाटक इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिनको श्रोतागणों ने सराहना की। इसी दौरान संस्थान में पिछले दिन से चल रहे मास्टर मास्टर शेफ 2022 सीजन-4 “मेरी MasterChef मेरी मां का परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान एमएससी द्वितीय वर्ष की हिमानी ने प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान एमएससी द्वितीय वर्ष की यशस्वी एवं तृतीय स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष की मंजू सागर ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्थान में मातृ दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी माताओं को स्थान की प्राचार्य डॉo उर्मिला मोरल, निदेशक इंजीo विकास कुमार एवं डीन एकता सिंधु द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी को मदर्सडे की शुभकामनाये दी और कहा कि मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है मां बच्चे की एक खुशी के लिए अपना सब कुछ लुटाने को तैयार हो जाती है। मां का कर्ज कभी नही उतारा जा सकता, इसलिए अपनी मां का हमेशा खयाल रखे । वही संस्थान की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल ने मदर्सडे की बधाई देते हुए कहा कि मां का जीवन त्याग, प्रेम और देखभाल जैसी चीजों के बीच होता है, एक मां अपने बच्चों से बिना किसी शर्त के प्यार करती है, उन्होंने कहा मां जो अपने आप में तो सिर्फ एक शब्द है लेकिन बच्चे के लिए सारा संसार है। मां के प्यार प्यार और त्याग के एहसानों को कभी नहीं चुकाया जा सकता क्योंकि मां का प्रेम अनमोल है उसके त्याग का कोई मोल नहीं, अगर हम पूरा जीवन भी मां की सेवा में गुजार दें तो उसके किए गए समर्पण का सौवा हिस्सा भी नहीं चुका सकते। मंच का कुशल संचालन BCA HOD अंकित बालियान, निशांत त्यागी एवं बीजेएमसी की छात्रा भावना वर्मा द्वारा किया गया।

Related posts

शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने हस्तिनापुर की भूमि से जाना विभिन्न कालो का जीवनचक्र

Ankit Gupta

शुरू हुई अभ्युदय योजना, मेरठ के हिमाशु ने पूछा कृषि बिल के बारे में सवाल

अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल कताई मिल का निरीक्षण

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News