मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लाॅक रोहटा में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

 

मेरठ- प्रदेश के मुख्यमन्त्री की मंशा के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहटा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चोधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरव चोधरी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंच सके।

स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने-अपने स्टाॅल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। स्वस्थ्य मेलों में गोद भराई अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेलों में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, महिला एवं प्रसूति रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, नाक-कान एवं गला रोग, दन्त रोग, बालरोग, पैथोलाॅजी, रेडियोलाॅजी, कोविड-19 टीकाकरण, मातृ एवं शिशु टीकाकरण आदि चिकित्सा सेवायें जनमानक को निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी।

स्वास्थ्य मेलों में कन्या सुमंगलता योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमन्त्री मातृत्व वन्दना योजना, संचारी रोग, क्षय रोग, एच0आई0वी0 संक्रमण एवं बचाव, कुष्ठ रोग, गैर-संचारी रोग, मातृ एवं शिशु कल्याण एवं परिवार नियोजन, विकलांगजन सम्बन्धी योजनाओं आदि के स्टाॅल लगाकर जनमानस को निःशुल्क लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य मेलों में आयुष विभाग, होम्योपैथी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा एवं खेल विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग दिव्यांग विभाग के द्वारा अपने-अपने स्टाॅल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचायी गयी।

रोहटा ब्लाॅक में आयोजित स्वास्थ्य मेलों में 888 रोगियों का पंजीकरण कर उपचार उपलब्ध कराया गया, जिसमें 274 लोगों को डिजिटल हैल्थ आई0डी0 कार्ड तथा 16 लोगों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराये गये। साथ ही स्वास्थ्य मेलों में टेली कन्सल्टेशन के माध्यम से 94 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया।

जनपद स्तरीय मेला नोडल अधिकारी डा0 जावेद हुसैन द्वारा बताया गया कि जनपद में अभी तक 07 ब्लाॅकों मंे मेलों का आयोजन किया गया है जिसमें 3588 लोग लाभान्वित हुए, 975 डिजिटल हैल्थ आई0डी0 कार्ड, 138 आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये तथा 225 लोगों टेलीकन्सल्टेशन सुविधा के माध्यम से उपचार हेतु परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पूजा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि  कपिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने सर्राफ परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी

सर्वधर्म प्रार्थना में संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को दी गई श्रद्धांजलि

मेरठ में कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों नुकसान

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News